HC advocate to sue woman officer who hit court employee to death
Shimla, March 15
Himachal Pradesh State capital town witnessed a shocking incident when a rashly driven car in a steep downhill at US club of Shimla, hit a High Court official to death in the broad daylight on Tuesday.
Also read HP High court reader hit by car at US club in Shimla: loses life
Not only local people but all commuters were left in distress and sense of fear by incident that they would think twice while passing through busy or traffic loaded roads.
Former Deputy Advocate General and learned advocate of Himachal Pradesh High court Vinay Sharma has written a post on the incident warning the errant responsible official to drag her in the court to seek justice for victim Hari Ram Khangta who was hit by the car and lost life.
Narrating the painful details of incident which is not given so prominent coverage by media (according to Sharma) he questioned the role of Administeration to allow a vehicle to run without proper brake by the errant official who is posted as Deputy Director in the Panchayat raj Department. Sharma also questioned silence of media persons to have not named and disclosed the negligent driving by the officer who ran to police station to lodged Complaint instead of giving first aid to the deceased victim.
It also equally astonishing that how could a car which is owned by someone else and being challened eight times and not insured was running on the sealed narrow roads. It is not solitary incident in the town but number of people were being rammed and faced such painful incidents previously but Police and civil administration always turned blind eye to the incidents.
The government has listed several black spots to avoid road accident but this incident have also exposed the state of Administeration for ignorance towards vulernability of roads and human error and leading no end to similar incidents.
The transcript excerpt of Vinay Sharma post as under:
शर्मनाक !
प्रदेश के सबसे बड़े कोर्ट के कर्मचारी को सील्ड रोड पर बिना परमिट चला रही एक डिप्टी डायरेक्टर ने उड़ा कर हमेशा हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में सुला दिया पर न तो किसी पत्रकार ने उस महिला अधिकारी का नाम छापा न पुलिस ने बताया।इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले स्व हरि राम जी हाई कोर्ट में सेक्शन ऑफिसर थे और सुबह पैदल हाई कोर्ट आ रहे थे कि सील्ड रोड पर एक महिला अधिकारी, जो पंचायती राज विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हैं, अपनी प्राइवेट कार को तेज गति से इस उतराई पर भगाती हुई लाई ओर साइड पर चल रहे हरि राम जी को इतनी जोर से टक्कर मारी की हरिराम जी 15 फ़ीट नीचे वाले मोड़ पर जा गिरे ओर मौके पर उनकी मौत हो गई।उस महिला अधिकारी की बेशर्मी देखिए !हरि राम जी को उड़ाने के बाद उसने हरिराम जी को देखने की बजाय पुलिस स्टेशन दौड़ लगाई ताकि बच सके पर उसने हरि राम जी को फर्स्ट एड तक देने की नहीं सोची।उसकी ऊंची पहुंच की ऐसी की तैसी।अब मामले की लीपापोती शुरू हो गई है।कहा जा रहा है कार की ब्रेक फैल हो गई।अरे भाई ! इस रोड पर दस की स्पीड पर भी गाड़ी नहीं दौड़ाई जा सकती क्योंकि यह रोड बहुत संकरी ओर घुमावदार है नीचे स्कूल है फिर गाड़ी की रफ्तार इतनी कैसे हो गई कि हरिराम जी को इतनी जोर से हिट किया कि वो ऊपर वाली रोड से नीचे वाली रोड पर जा गिरे।इसका मतलब गाड़ी ओवर स्पीड थी ओर मामले को दबाने ओर उस महिला अधिकारी को बचाने के लिए ब्रेक फैल की कहानियां बनाई जा रही हैं।इस गाड़ी को RTO APP पर चेक किया।इसके मालिक का नाम गायब है।किसी सीमा शर्मा के नाम पर 8 चालान कटे हैं और न ही गाड़ी की इंश्योरेंस हुई है।अगर जांच में लीपापोती की गई तो कोर्ट में खींच लूंगा जब तक मेरे बड़े भाई समान हरिराम जी को इंसाफ न मिला।जो चुप रहेगी जुबान ए खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीन का।हरिराम जी ! भगवान आपकी आत्मा को शांति दें
विनय शर्मा एडवोकेट
हिमाचल हाई कोर्ट शिमला
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल
हिमाचल सरकार
8894409800
9459258500
प्रदेश के सबसे बड़े कोर्ट के कर्मचारी को सील्ड रोड पर बिना परमिट चला रही एक डिप्टी डायरेक्टर ने उड़ा कर हमेशा हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में सुला दिया पर न तो किसी पत्रकार ने उस महिला अधिकारी का नाम छापा न पुलिस ने बताया।इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले स्व हरि राम जी हाई कोर्ट में सेक्शन ऑफिसर थे और सुबह पैदल हाई कोर्ट आ रहे थे कि सील्ड रोड पर एक महिला अधिकारी, जो पंचायती राज विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हैं, अपनी प्राइवेट कार को तेज गति से इस उतराई पर भगाती हुई लाई ओर साइड पर चल रहे हरि राम जी को इतनी जोर से टक्कर मारी की हरिराम जी 15 फ़ीट नीचे वाले मोड़ पर जा गिरे ओर मौके पर उनकी मौत हो गई।उस महिला अधिकारी की बेशर्मी देखिए !हरि राम जी को उड़ाने के बाद उसने हरिराम जी को देखने की बजाय पुलिस स्टेशन दौड़ लगाई ताकि बच सके पर उसने हरि राम जी को फर्स्ट एड तक देने की नहीं सोची।उसकी ऊंची पहुंच की ऐसी की तैसी।अब मामले की लीपापोती शुरू हो गई है।कहा जा रहा है कार की ब्रेक फैल हो गई।अरे भाई ! इस रोड पर दस की स्पीड पर भी गाड़ी नहीं दौड़ाई जा सकती क्योंकि यह रोड बहुत संकरी ओर घुमावदार है नीचे स्कूल है फिर गाड़ी की रफ्तार इतनी कैसे हो गई कि हरिराम जी को इतनी जोर से हिट किया कि वो ऊपर वाली रोड से नीचे वाली रोड पर जा गिरे।इसका मतलब गाड़ी ओवर स्पीड थी ओर मामले को दबाने ओर उस महिला अधिकारी को बचाने के लिए ब्रेक फैल की कहानियां बनाई जा रही हैं।इस गाड़ी को RTO APP पर चेक किया।इसके मालिक का नाम गायब है।किसी सीमा शर्मा के नाम पर 8 चालान कटे हैं और न ही गाड़ी की इंश्योरेंस हुई है।अगर जांच में लीपापोती की गई तो कोर्ट में खींच लूंगा जब तक मेरे बड़े भाई समान हरिराम जी को इंसाफ न मिला।जो चुप रहेगी जुबान ए खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीन का।हरिराम जी ! भगवान आपकी आत्मा को शांति दें
विनय शर्मा एडवोकेट
हिमाचल हाई कोर्ट शिमला
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल
हिमाचल सरकार
8894409800
9459258500